Etawah News: कस्बा बसरेहर में होमगार्ड के 59वें स्थापना दिवस पर होमगार्ड के जवानों को किया गया सम्मानित।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा थाना क्षेत्र बसरेहर में आज होमगार्ड समाजसेवी संगठन के 59वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामकुमार सविता ने होमगार्ड जवानों को सम्मानित करते हुए कहा की होमगार्ड जवानों की मेहनत लगन और निष्ठा से सभी लोग अवगत हैं, उनकी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए हमारे होमगार्ड जवानो को आज स्थापना दिवस पर सम्मानित करने का मुझे जो अवसर मिला, वह उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा के काबिल है चाहे कानून व्यवस्था हो, परीक्षाएं हो, चुनाव हो, दैवीय आपदाओं, मेला, राजनीतिक दलों की मीटिंग और कोविड-19 में उनकी कार्य की सराहना की, श्री सविता ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
हर समय पुलिस के कदम से कदम मिलाकर चलने वाले जवान अपने कर्तव्य के प्रति सदैव निष्ठावान रहे है, शांति व्यवस्था में भी इनका योगदान सराहनीय है सरकारी दफ्तरों में भी इनकी तैनाती हम सबके लिए प्रेरणादायक है श्री सविता ने बसरेहर ब्लॉक कमांडेंट श्री बेताल सिंह को माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर होमगार्ड स्थापना दिवस पर सम्मानित किया वही उनके कस्बा बसरेहर में ड्यूटी पर तैनात जवानों को भी माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसमें होमगार्ड 620 अमरपाल सिंह होमगार्ड जवान 643 शुगर सिंह 828 होमगार्ड जवान रक्षपाल सिंह 834 होमगार्ड जवान प्रमोद कुमार को माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराते हुए उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कमांडेंट बेताल सिंह ने भी जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे जवान सर्दी और गर्मी की परवाह किए बगैर सदैव अपने कर्तव्य के लिए तत्पर रहते हैं जैसा उन्हें शासन और प्रशासन से आदेश मिलता है वह उस आदेश को पूर्णता निभाते हैं।