Breaking News
Etawah News : तेज स्पीड बुलेरो ने मोटरसाइकिल में पीछे से दी टक्कर, मोटरसाइकिल चालक के आई गंभीर चोटें

आशीष कुमार इटावा । विकास खण्ड जसवंतनगर मॉडल तहसील के पास हुआ भीषण हादसा सड़क हादसा जिसमे तेज अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाइकिल में पीछे से दी टक्कर, जिसमें मोटरसाइकिल चालक हरि शंकर निवासी ग्राम ककराई पोस्ट ललखोर उम्र लगभग 40 वर्ष जो इटावा किसी कार्य से जा रहे थे उन्हें गंभीर चोटें आयी है, बोलेरो कार जिसका नंबर UP77Y1387 है मौके वारदात से एक्सीडेंट करके गाड़ी को भगा ले गया।
टक्कर एंटी भयानक थी कि हरिशंकर अपनी मोटरसाइकिल के साथ लगभग 40 फुट दूर जाकर गिरे, जिसमे उन्हें सिर में एवं शरीर में गंभीर चोटें आई है। इस टक्कर से उनकी बाइक UP75AA5085 के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।