Breaking News

Etawah News: डीपीएस में वार्षिक खेल समागम का भव्य शुभारंभ

समापन में विश्वविजेता अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज मेरीकॉम रहेंगी मौजूद

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल समागम का प्रथम दिवस का आगाज बड़ी ही भव्यता के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में पूरे स्कूल कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा राजू राणा का स्वागत दिल्ली पालिक स्कूल के चैयरमैन डॉ विवेक यादव वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव व प्रिंसिपल भावना सिंह ने बुके भेंट कर किया। समागम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजू राणा,विशिष्ट अतिथि श्रीमती आकांक्षा अग्निहोत्री एवं प्रिंसिपल डीपीएस भावना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति के बाद प्री- प्राइमरी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने मनमोहक डांस प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। कक्षा एक व दो की छात्राओ द्वारा सुन्दर डांस परफॉर्मेंस (बार्बी गर्ल) प्रस्तुत की गई। कक्षा 3 और 4 के बच्चों द्वारा गेंगम स्टाइल में सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा 5 के बच्चों ने बूमरो बूमरो (कश्मीरी गाने) पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । कक्षा 6 की छात्राओ ने बीहू डांस (असम नृत्य) प्रस्तुत किया गया। वहीं कक्षा 11 और 12 के बच्चों द्वारा भांगड़ा डांस (पंजाबी नृत्य) ने समा ही बांध दिया।

डीपीएस के चैयरमैन डॉ विवेक यादव ने कहा कि,जो भी बच्चे आज इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है मैं उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देता हूं क्यों कि कल इनमे से ही कुछ बच्चे भविष्य में अच्छे डॉक्टर, इंजिनियर और वैज्ञानिक भी बनेंगे लेकिन मेरा विश्वास है कि इनमें से ही कुछ बच्चे बेहतरीन खिलाड़ी भी अवश्य बनेंगे और अपने देश और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि,बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलने के लिए भी अवश्य प्रेरित करें जिससे कि पढ़ाई के साथ उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी मजबूत हो। फ्लैग होस्टिंग डीपीएस के थीम सॉन्ग के साथ सम्पन्न हुई। टॉर्च सेरेमनी के बाद बच्चों ने मुख्य अतिथि के समक्ष अनुशासित मार्च पास्ट किया और सामूहिक रूप से कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। प्रिंसिपल भावना सिंह ने समागम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। अतिथियों द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों एवम एकता में अनेकता के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा गया और मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक खेल समागम के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की गई।

मुख्य अतिथि राजू राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि,इटावा जैसे जनपद में आपको विश्वस्तरीय सुविधाओ से युक्त स्टेडियम खेलने के लिए सहज रूप से उपलब्ध है यह एक गौरव की बात है। आज इटावा में ही डीपीएस इटावा जो आपको सुविधाएं दे रहा हैं यह भी आपके लिए भी गर्व का विषय है कल आप में से ही कोई बच्चा भी बड़ा खिलाड़ी भी अवश्य बनेगा। कल इसी विद्यालय के कैंपस में आप सभी को विश्व विजेता अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग का एक बेहद बड़ा नाम मैडम मेरीकॉम जी से भी मिलने का मौका मिलेगा। यह आप सभी बच्चो के लिए एक अनोखा खास अनुभव भी होगा। आज प्रथम दिवस पर रिले रेस,बॉल क्लेक्टिंग रेस (विजकिड्ज़),बन्नी रेस (विजकिड्ज़), हर्डल रेस सहित रेडी टू स्कूल रेस, सेक रेस,जैकेट रेस,थ्री लेग्ड रेस सहित 50 मीटर रेस संपन्न हुई। आज के प्रथम दिवस के गेम्स में स्कूल के चार हाउस के कई बच्चों ने सहभागिता की। जिसमे एमरल्ड हाउस,रूबी हाउस,सफायर हाउस एवम टोपाज हाउस प्रमुख रहे। आज के सभी गेम्स में सफायर हाउस की टीम सर्वाधिक 60 अंक लेकर प्रथम रही। अंत में विभिन्न विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स