Agra News: बाह विधायक ने किया दवाओं की किट का वितरण, लिया स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कस्बा बाह के स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को स्थानीय विधायिका पक्षालिका सिंह द्वारा सरकार द्वारा बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई दवाओं की किट का आशाओं और एएनएम को वितरण किया। प्रति आशा और एएनएम को 20- 20 किट लक्षण वाले शिशुओं को वितरित करने के लिए दी गई।
दवाओं की किट सरकार द्वारा चार आयु वर्ग 0 से 1वर्ष, 1 से 5 वर्ष, 6 से 12 वर्ष, व 12 से 18 वर्ष के अनुसार उपलब्ध कराई गयीं हैं। सरकार संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए गांव-गांव दवाओं की किट वितरित करा रही हैं। जिसे लेकर ही आज वह विधायिका पक्षालिका सिंह भदावर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पर कार्यक्रम आयोजित कर किटों का वितरण किया।
साथ ही बाह में तैयार किए गए 10 बेड के बच्चों के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि बाह स्वास्थ्य केंद्र में 10 बैड का बच्चों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है जबकि वयस्कों के लिए 20 बैड का आइसोलेशन बार्ड पहले से ही बना हुआ है।
स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षित डाक्टरों की तैनाती की जा चुकी है जिससे आने वाले निकट समय में बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्याओं से बचाया जा सके।कार्यक्रम में उन्होंने समस्त स्थानीय व क्षेत्र के निवासियों से टीकाकरण कराने की अपील की जिससे इस महामारी से क्षेत्र को बचाया जा सके।इस दौरान अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा,डॉ जुबैर खान,चंदू भदोरिया, संतोष गहलोत, लाल सिंह चौहान, राजीव सिंह राठौड़, रामबरन कुशवाह, भगत सिंह चौहान, माधौ सिंह बघेल, सुरेंद्र कुशवाह, आदि लोग उपस्थित रहे।