Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:  चलती बस में लगी आग, कोई जान माल का खतरा नही, बस हुई स्वाहा 

संवाददाता : गुलशन कुमार 

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर उत्‍तर प्रदेश के इटावा में आज एक चलती बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इसके पहले यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  बताया जा रहा है कि बस में जैसे ही आग लगी डाइवर और कंडक्‍टर बस छोड़कर फरार हो गए। यात्रियों को अपनी जान खतरे में लगी तो वे बस से कूद गए। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्‍टर, बिना किसी को जानकारी दिए बस से कूदकर फरार हो गए।

सूचना पर फायर ब्र‍िगेड की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बड़ी मशक्‍कत करके किसी तरह आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियां जब तक मुख्यालय से घटनास्थल पर पहुंचती तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी, मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्‍त बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। सभी, बस से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इस दौरान कई यात्रियों का सामान बस में ही छूट गया। आग में ये सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स