Etawah News: दहेज उत्पीड़न के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: सैफई थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज उत्पीड़न को लेकर की गई मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम अंतर्गत ग्राम त्योर निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र दयाराम ने बताया कि उसने अपनी पुत्री स्नेह संखवार की शादी 2014 में अमरसीपुर गांव के एक युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी और अपनी सामर्थ्य के अनुसार स्त्रीधन दिया था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में मेरे दमाद तथा परिवारीजन ने दहेज व रुपए की मांग को लेकर पुत्री को आए दिन प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। धमकियां दीं कि अगर पैसे नहीं देगी तो तुझे जान से मार देंगे तथा दमाद धमकी देता है अगर शर्त पूरी नहीं तो दूसरी शादी कर लेंगे।
दो दिन पहले 3 जून को पीड़ित पिता के पास फोन आया कि तुम्हारी लड़की को ससुराल वाले ने बहुत मारा पीटा है जिस पर वहां पहुंचे तो पुत्री ने बताया कि उसे बहुत ज्यादा मारपीट की है। पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना सैफई में पति जयवीर सिंह, ससुर, सास, ननद सहित चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।