Etawah News : इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने औरैया ट्रक हादसे में घायलों का हाल जाना

महेंद्र बाबू इटावा : औरैया के मुहौली में हुए सड़क हादसे में घायल प्रवासी श्रमिकों का संयुक्त जिला चिकित्सालय, औरैया पहुँचकर हाल चाल जाना व इलाज की आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में चिकित्साधिकारियों से बात की।
इसमें 24 मजदूरों की मौत हो गयी और 15 मजदूर बहुत ही घायल हो गए और घायल मजदूरों को सैफ़ई रिफर किया गया। हर समस्या मजदूरों पर आफत बनकर टूट रही हैं। इसके चलते गरीबो को पुलिस की लाठी , पेट की भूख औऱ हादसें, गरीबी की मार।
औरैया अस्पताल में पहुंचे इटावा के सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया जी।
उन्होंने वहां पर जाकर मरीजो को सहानुभूति दी। वहां औऱ भी नेताओं ने आकर
योगी सरकार की लापरवाही की वजह से औरैया में 24 प्रवासी मजदूर भाइयों की एक्सीडेंट में मौत की बात कही और कई लोग सैफई पीजीआई में भर्ती हैं जो मौत से जूझ रहे हैं उन घायल मजदूर भाइयों का हाल चाल लिया और सैफई के डॉक्टरों से अनुरोध किया कि इनके इलाज में कोई भी कोताही न बरती जाए।