Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: इटावा हेल्पडेस्क ने जरूरतमंदों को बांटे ऑक्सीजन कंसेंट्रटर

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: पिछले साल से देश लगातार कोरोना वायरस से लड़ रहा है। बड़ी तादात में इसकी चपेट में आने से काफी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। वहीं परेशानी के इस वक्त में लोग/ स्थानीय संस्था मदद के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है।

इसी क्रम में इटावा हेल्पडेस्क की तरफ से जरूरतमंदों तक ऑक्सिजन कंसेंट्रटर पहुँचाये जा रहे है । जिसमें पहला ऑक्सीजन कंसेंट्रटर आरएसएस के विभाग कार्यवाह प्रदीप जी व विभाग संयोजक (धर्म जागरण प्रमुख) शिवकुमार जी के सानिध्य में दिए गए।किसी भी जरूरतमंद को अगर ऑक्सीजन कंसेंट्रटर की आवश्यकता होती है तो वो हमारी टीम से संपर्क कर सकता है – 9411868600 हमारी टीम इटावा के हर नागरिक के साथ हमेशा खड़ी है।

Etawah News: Etawah Helpdesk distributes oxygen concentrator to the needy

टीम के सदस्य मयंक सिंह भदौरिया,अनुज गौड़ ,डॉक्टर आशीष त्रिपाठी,अक्षय द्विवेदी, प्रशांत तिवारी, दीपक तोमर, वीर ठाकुर, अनुज पुरोहित, योगेंद्र पोरवाल,हिमांशु तिवारी,काव्य दुबे, आदित्य त्रिपाठी मौजूद रहे।।
नोट- जरूरतमंद की पहचान को गुप्त रखा गया है जिससे उनके आत्म सम्मान को ठेस न पहुँचे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स