Etawah News: कस्बे में पुलिस की सहायता से चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

आशीष कुमार
इटावा ।जसवंत नगर पालिका परिषद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की निर्देशन में अतिक्रमण एवं अवैध रूप से कब्जा की गई नगर पालिका की जमीन को जो सड़कों के किनारे अस्थाई रूप से कब्जा किए हुए थे उन्हें नवनियुक्त निरीक्षक श्री नवरत्न गौतम के द्वारा हटवाया गया सबसे पहले जीजीआईसी बालिका इंटर कॉलेज के सामने जो जमीन कब्जा की गई थी।
उसको मुक्त कराया गया लोगों ने लकड़ी की टटर लगाकर एवं लकडी के खोका रख कर जगह को कब्जा किया हुआ था कुछ लोगों को तो वार्निंग देकर छोड़ दिया गया और कुछ लोगों की जो दुकाने लगाई गई थी उनको जेबीसी के द्वारा हटाया गया यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से चला और लोगों को सख्त चेतावनी देखकर कहां गया जो भी जमीन अभी भी कब्जा युक्त है। वह जल्द ही स्वता ही छोड़ दें अगर नहीं छोड़ेंगे तो प्रशासन के द्वारा उसको कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा क्योंकि नगर में आए दिन जाम की समस्या अधिक रहती है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।