Etawah News : जनपद के तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक एस एन वैभव पांडे का हापुड तबादला किया गया

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। कोरोना के कारण प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों का तबादले लटके हुए थे। 300 से अधिक ऐसे पुलिस अधीक्षक हैं जिनके तबादले अब होने शुरू हो चुके है। यह अफसर तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही जिले में तैनात थे। सूत्रों का कहना है कि इन पुलिस उपाधीक्षकों की सूची भी तैयार की जा चुकी थी।
लेकिन कोरोना के कारण इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में प्रमोशन पाए पुलिस उपाधीक्षकों को जिलों में तैनाती दी गई थी। इसमें कुछ पुलिस उपाधीक्षक तबादले के दौराना कोरोना की चपेट में आ गए। इसी को देखते हुए अन्य पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को रोक दिया गया था, परंतु इस माह में अब स्थानांतरण प्रारंभ कर दिए जा चुके है।
जिस क्रम में इटावा के नेक दिल और ईमानदार अपराधियों के लिए सख्त उपाधीक्षक एस एन वैभव पांडे जी का भी तबादला हुआ गया है। उनको उत्कष्ट सेवा के लिये कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है, अभी 15 अगस्त को ही उनको सिल्वर मेडल से डिजीपी द्वारा सम्मानित किया गया था।
जनप्रिय पुलिस अधिकारी के तौर पर उनके कार्यकाल को भी भुलाया नही जा सकेगा, उनके स्थान पर बाँदा जनपद में तैनात राजीव प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर इटावा स्थानांतरित किया गया।