Etawah News : डीआईओएस ने विद्यालयों में नए एडमीशन की गाइडलाइंस की जारी

डीआईओएस ने विद्यालयों में नए एडमीशन की गाइडलाइंस जारी की
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । डीआईओएस की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि विद्यालय के गेट पर अभिभावकों को फार्म दे दिए जाएंगे और उसी समय उन्हे यह भी बता दिया जाएगा कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए उन्हे कब विद्यालय में आना है। जो भी प्रवेश फार्म वितरित किए जाएंगे उनका विवरण एक रजिस्टर में मोबाइल नंबर सहित दर्ज भी किया जाएगा।
एक बार में 20 अभिभावकों की प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न पूरी होने के बाद ही अन्य अभिभावकों को प्रवेश दिया जाएगा। डीआईओएस राजू राणा ने साफ कहा कि शिक्षको की भी गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी यदि किसी को हाई टैम्परेचर आदि की दिक्कत होगी तो उसकी लिखित सूचना सीएमओ को दी जाएगी। यह भी कहा गया है कि अभिभावक संघ की बैठके सोशल डिस्र्टेंसग का पालन करते हुए की जाएं। विद्यालयों मे प्रवेश के लिए शिक्षकों की समिति बनाई जाएगी।
◆ बनाई गई हैल्प डेस्क
सभी विद्यालयों में हैल्प डेस्क बनाई गई है। यह विद्यालय के गेट पर ही है। यहां सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग होती है उसके बाद ही शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अंदर जाने दिया जाता है। अभिभावकों के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। छात्रों के विद्यालय आने पर अभी रोक लगी है।
◆ मार्कशीट वितरण का समय निर्धारित
विद्यालयों से कहा गया है कि वे हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट अभिभावकों को दे। मार्कशीट वितरण के लिए भी समय निर्धारित कर दिया जाए और इसी निर्धारित समय पर मार्कशीट दी जाए। इस दौरान भी सभी नियमों का पालन किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखी जाएगी।