Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: 72घंटे बीतने के बाद भी डीएफसीसी रेलवे ट्रैक नहीं हुआ चालू।

आशीष कुमार

इटावा: डाउन ट्रेक पर सैकड़ो अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मशीनों के साथ दिन रात कार्य करने में जुटी।अभी लग सकते हैं और24घंटे। बेपटरी हुई मालगाड़ी वाला ट्रैक तीन दिन लगातार काम के बावजूद भी शुरू नहीं हुआ। हालांकि रेलवे कर्मचारी जी जान से ट्रैक शुरू करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
विदित हो कि 23 अगस्त की शाम मालगाड़ी की 17 बोगियां राजपुर गांव के निकट पलटी थीं तभी से करीब तीन सैकड़ा रेलवे कर्मचारी ट्रैक को साफ करने में जुटे हुए थे।

Etawah News: DFCC railway track is not operational even after 72 hours.

दिन में कड़ाके की धूप और रेलवे ट्रैक के आस पास लगाए गए टेंट कर्मचारियों की कर्मठता व लगन शीलता की गवाही दे रहे थे। बड़ी-बड़ी मशीनें घटनास्थल पर पहुंचीं और काम में लगी देखी गईं। पिछले दिन रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई थी कि 24 घंटे के अंदर उक्त डीएफसीसी ट्रैक शुरू हो जाएगा किंतु वह अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो सके और गुरुवार के दिन भी लगातार काम में जुटे रहे। देर शाम तक काम जारी था और उम्मीद थी की जल्द ट्रैक शुरू हो जाए।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स