Etawah News: नवयुवक सब्ज़ी विक्रेता फैसल के हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से न्यायिक जाँच की माँग

आशीष कुमार
जसवंतनगर। रेहड़ी पटरी वालों के राष्ट्रीय संगठन नासवी नेता इरशाद अहमद ने बांगरमऊ उत्तर प्रदेश के 18 वर्षीय नवयुवक सब्ज़ी विक्रेता फैसल के हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से न्यायिक जाँच की माँग की है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स नासवी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू एवं लाॅकडाउन के कारण महीनों से बंद पड़े कारोबारों से दुखी होकर बांगरमऊ के गरीब नवयुवक फैसल को अपने परिवार की भुखमरी एवं बदहाली नहीं देखी गई तो उसने मजबूर होकर अपने परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए सब्ज़ी बेचकर जीविका चलाने का प्रयास किया लेकिन वह मजबूर नवयुवक 21 मई को बांगरमऊ पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया।
कोतवाली पुलिस ने थाने के अंदर नवयुवक फैसल को तब तक मारा पीटा कि उसकी जान ही चली गई। कोतवाली के आला अफसर यह सब ज़ुल्म अपनी आँखों से देखते रहे लेकिन किसी ने भी उसको बचाने का मानवीय प्रयास नहीं किया। श्री अहमद ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों का राष्ट्रीय संगठन नासवी इस घटना की घोर निंदा करती है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह माँग करती है कि समस्त घटनाक्रम की निष्पक्ष न्यायिक जाँच की जाये और कोतवाली के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या के षडयंत्र की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाये व आरोपियों को तत्काल बर्खास्त कर हत्या का मुकदमा चलाकर कठोर से कठोर सज़ा दिलाई जाये। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक नवयुवक के पीड़ित परिवार को दस लाख का मुआवज़ा एवं सरकारी नौकरी भी दिलाई जाये।