Etawah News: दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक फैक्चर, एक घंटे तक रहा रूट वाधित

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक मार्ग की डाउन लाइन में फैक्चर हो गया। रेलवे के पेट्रोलिंग कर्मचारियों ने फैक्चर देखकर कंट्रोल को सूचना देकर ट्रेनों को रुकवाया। कुछ देर बाद ट्रैक की मरम्मत की गयी। इससे 30 मिनट तक ट्रैक बंद रहा। दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर सोमवार की सुबह स्थानीय रेल कर्मचारी पेट्रोलिंग करके ट्रैक को चेक कर रहे थे। तभी कर्मचारियों को सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास खंभा नंबर1170/22 और 1170/24 के बीच 40 मिमी का फैक्चर दिखायी दिया।

इसकी सूचना अधिकारियों के जरिये कंट्रोल रूम को दी गयी। इस पर कंट्रोल रूम से आने वाली ट्रेनों को जहां के जहां खड़ा करा दिया गया। आनन फानन में रेलवे के कर्मचारी पहुंचे और फैक्चर को ठीक किया। इस बीच 30 मिनट का समय लगा। इतनी देर तक ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। गनीमत रही कि इस दौरान मालगाड़ियां ही चल रहीं थीं, इससे यात्रियों को दिक्कतें नहीं उठानी पड़ीं।




