Etawah News: नगर पालिका परिषद के द्वारा दीपोत्सव मेला लगाया गया।

संवादाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: जिलाधिकारी ने कहा कि जसवंत नगर के नगर पालिका परिषद के द्वारा दीपोत्सव मेला लगाया गया है इस मेले को लगाने का उद्देश्य छोटे छोटे दुकानदारों ,फेरी वालों, ठेलेवाला आदि को एक जगह एकत्र कर दीपावली के त्यौहार पर उनका लाभ कराना है
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए हैं जिनसे लोग शासकीय योजनाओं के बारे में एक ही स्थान पर जानकारियां ले सकते हैं उनसे भी लाभ उठा सकते हैं। देर शाम उन्होंने इस मेले का उदघाटन किया इससे पूर्व कस्बे के विद्या सागर शुक्ला ने गणेश वंदना तथा गुड्डू भारद्वाज ने स्वरस्ती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुवात की डी एम श्रुति सिंह व एस डी एम नम्रता सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार ने रामलीला मैदान कार्यक्रम के दौरान अजेंद्र गौर ने स्वागत किया
डी एम के आने के पूर्व ही भाजपा जिलाध्यक्ष व उनकी टीम नाराज होकर वापस इटावा चले गए । संचालन कर रहे इटावा के मयंक बिधौलिया से विवाद बताया गया। स्टेज पर छात्राओं द्वारा मयूर नृत्य ने मोह सबका मन मोह लिया