Etawah News : जन्माष्टमी पर खरीदारी करने उमड़ी भीड़ से बाजारों में बढ़ी रौनक, सोशल डिस्टनसिंग की उड़ी धज्जियां

दिलीप कुमार इटावा। जिले में कोरोना का कहर अपना कहर बरपा रहा है, कोरोना को भुला कर जिले की अवाम जन्माष्टमी को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। जन्माष्टमी को लेकर शहर की दुकानदारों ने भी सामान को सजा लिया है। जिससे जन्माष्टमी से पहले बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं शहर की रेलवे रोड पर जन्माष्टमी से पहले सजने वाला बाजार भी कई दिनों से सजकर तैयार है।
दुकानों पर लोगों की भीड़ अधिक देखने को मिली है। जन्माष्टमी का त्योहार शहर में मंगलवार व बुधवार दो दिनों में मनाया जाएगा। ऐसे में शहर के मुख्य बाजारों में जन्माष्टमी का सामान बिकना शुरु हो गया है।
शहर की दुकानों पर लड्डू गोपाल के वेशभूषा, साज सज्जा के सामान व जन्माष्टमी पर व्रत का सामान खरीदने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं रेलवे रोड पर हर वर्ष की तरह इस बार भी बाजार लगा है। जह राधा कृष्ण को सजाने के लिए उनकी वेशभूषा, सुंदर सुंदर राधा कृष्ण की मूर्ति, तरह तरह की मालाएं व श्रंगार का सामान खरीदने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर कोई कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने कान्हा को अलग तरीके से सजाने के लिए सामानों की खरीदारी कर रही है। जिससे बाजारों में लोगों की भीड़ से रौनक बढ़ गई है।