Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : जिले मे आज फिर से फटा कोरोनो बम एक साथ 45 नए मरीजो की कोरोना रिपोर्ट आयी पोजिटिव

 

मनोज कुमार राजौरिया । इटावा में कोरोना का कहर अब तो थमने का नाम ही नही ले रहा है, त्योहारों के चले कोरोना बम बनकर फटा जो एक साथ जिले को हिला कर रख दिया, जिले में जनपद की आधी आवादी सील हो चुकी है, कई जगह पहले ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं।

वहीं आज सुबह कुल 45 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज संख्या बढ़कर 798 हो चुकी है। अब तक जिले के कुल 498 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके है।

★ सदर एसडीएम सिद्धार्थ , डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, डा.विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रो के व्यक्तियों को एम्बुलेंस से जसवंतनगर L-1/ पीजीआई सैंफई/ नरायन कॉलेज भिजवाया गया/ होम क्वारन्टीन किया गया। परिवारीजनों और अन्य की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति कहां से संक्रमित हुये थे, सभी मरीजो की हिस्ट्री पता कि जा रही है। सभी क्षेत्र को सैनेटाइज कराया जा रहा है, उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में 250 मीटर का क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाकर सील भी कराया जा रहा है।

★एसडीएम सिद्धार्थ ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। अपने आसपास साफ सफाई रखे, प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूर्णतया पालन करे, आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।

कहा -कहा मिले मरीज

त्योहारों में दिया कोरोना ने अपना तोहफा एक साथ आयी 45 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव जो निम्न स्थानों पर पाए गए वो ये है-
9 बसरेहर
6 सरस्वती विहार
4 खेड़ा पाटिल इकदिल
3 फ़्रेंड्स कॉलोनी
3 सीएचसी राजपुर
3 कटरा बल सिंह
2 पक्का बाग
2 मड़ैया शिवनारायण
2 सीएचसी भर्थना
1 ज़ालिम अड्डा
1 ऊसर अड्डा अजित नगर
1 पक्का तालाब
1 कामेत
1 पुलिस लाइन
1 एनटीपीसी दिबियापुर
1 करनपुरा इटावा
1 मलियन टोला
1 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मानिकपुर मोड़
1 शिवपुरी शाला
1 रामनगर

वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना

मरीजों की कुल संख्या- 798
इलाज से ठीक हुए मरीज- 498
इलाज के दौरान मौत हुई- 25
एक्टिव कोरोना मरीज- 275

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स