Etawah News: चुनाव ड्यूटी से लौटे शिक्षक की कोरोना से हुई मौत।

आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर चुनाव ड्यूटी कर लौटे प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक की कोरोना संक्रमित होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। बलरई क्षेत्र के नगला तौर गांव निवासी 48 वर्षीय सोमेश पाठक पुत्र स्व. जगदीश नारायण पाठक स्थानीय गांव गढ़ी दलेल के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। कुछ दिन पहले पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के बाद जब वह घर वापस लौटे तो उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी तब परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया।
कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उनका ऑक्सीजन स्तर अचानक गिरता गया और उनकी मौत हो गई। वह सर्वेश पाठक से छोटे व विकास पाठक से बड़े कुल तीन भाई थे। स्वर्गीय पाठक अपनी वृद्ध मां पत्नी प्रवेश कुमारी पुत्री आस्था और एक पुत्र आकाश सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गए,पत्रकार सुबोध कुमार पाठक के भतीजे थे।