Etawah News: खनन माफिया की दबंगई का शिकार हुआ सिपाही
महिला समेत तीन दबंगों ने की मारपीट

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लंबे समय से मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से दिन और रात चल रहा है। इसी खनन को रोकने को बीती मंगलवार की रात को पूठन सकरौली चौकी में तैनात सिपाही को खनन परिवहन रोकना भारी पड़ गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूठन सकरौली चौकी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को रोकने गया तो दीवान के साथ दबंगों ने की मारपीट कर दी। जिसके बाद जिला अस्पताल में सिपाही का मेडिकल करवाकर मुकदमा लिखा गया। पुलिस जांच में जुटी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौकी में तैनात विजय यादव चौकी पूठन सकरौली में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वह देर रात ड्यूटी पर गश्त कर रहे थे। जब उन्होंने एक ट्रैक्टर को अवैध खनन ले जाते हुए देखा तो रोकने का प्रयास किया। लेकिन खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर को गांव के अंदर ले जाकर खड़ा कर दिया, पीछा कर रहे कांस्टेबल जब मौके पर पहुंचा तो दबंगों ने घेर कर मारपीट कर दी। जिससे उनके गंभीर चोटें भी आई और जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा मेडिकल भी कराया गया है। जिसके आधार पर दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसपी सिटी कपिल देव ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और इसमें गंभीर धाराओं में मुकदमा भी लिखा गया है जिसमें कि सरकारी कार्य में बाधा डालना जान से मारने की धमकी देना व गाली गलौज कर हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी सिटी के आदेशानुसार सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा लगातार दबंगों के घर पर दबिश दी जा रही है। जिसमें तीन पुरुष और एक महिला का नाम भी सामने आया है। जल्द से जल्द गिरफ्तार करके चारों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व यह नामजद आरोपी जेल जा चुके है इस बार इन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।