Etawah News: देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम श्रुति सिंह को देने के लिए कचहरी पहुंचे। डीएम के ऑफिस में मौजूद न होने पर कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से मांग कि वैक्सीनेशन नीति में अलग-अलग कीमतों ने देश में संकट पैदा कर दिया है।
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर हर उम्र के व्यक्ति का मुफ्त टीकाकरण कराने की जरूरत है। जबकि, केंद्र सरकार ने मुफ्त यूनिवर्सल वैक्सीन सभी को लगाए जाने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदें और राज्यों व निजी अस्पतालों को निशुल्क दे, ताकि सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा सके। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, हंसमुखी संखवार, संजय दोहरे ,आर बी सिंह पाल ,सुरेश शाक्य, शिवम तिवारी ,अतुल मिश्रा, आनंद कुमार वर्मा ,रामजीवन कुशवाहा, सरवर अली,अमित कुमार सिंह, मोहन लाल प्रजापति ,सुनील संखवार ,राजेश गौतम, पंकज चक, रीना यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित




