Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : स्नातक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस से उम्मीदवार राजेश द्विवेदी ने की जिला स्तरीय बैठक

दिलीप कुमार इटावा: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय इटावा पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी एक महत्वपूर्ण बैठक स्नातक एमएलसी चुनाव के संबंध में आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आगरा स्नातक क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी राजेश द्विवेदी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी और इस चुनाव में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी लगन से काम कर कर पार्टी को विजयी बनाएगा इस चुनाव में प्रत्येक वोटर के घर तक पहुंचने का कार्य कांग्रेस जनों द्वारा किया जाएगा और इस चुनाव में विजय के उपरांत जो भी समस्याएं होंगी उनके लिए हमेशा तत्पर रहने का कार्य मैं करूंगा।

एक बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव तथा शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि कांग्रेस का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस चुनाव को बहुत गंभीरता से लें और जो भी संबंधित वोटर उनके संपर्क में हैं उनसे वोट मांगे और चुनाव वाले दिन एक-एक वोटर को पोलिंग बूथ पहुंचाने का कार्य कांग्रेस जन करेंगे।

बैठक में उपस्थित जन पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव प्रदेश सदस्य लक्ष्मीचंद दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष संजय दोहरे, सुरेश शाक्य, महामंत्री आलोक यादव, सतीश नागर विष्णु कांत मिश्रा, रामजीवन कुशवाहा, सत्येंद्र महेश्वरी, कमला वर्मा, एजाज अहमद यासीन लाईन, आनंद दुबे शाहिद मंसूरी आनंद कुमार वर्मा, राजेश कश्यप, प्रदीप दुबे, अनंतराम बौद्ध, मोहम्मद अंजुम, विजय और विश्वजीत, चंद्रशेखर यादव, यदुनाथ राजपूत, रफत अली, सरवर अली, सतीश चंद्र पोरवाल, सुबोध यादव, देवेश तिवारी, शिवम तिवारी, अबरार अहमद आदि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स