Etawah News : सेंचुरी विभाग ने बीहड़ी क्षेत्र में पीपा पुल और नाव के संचालन पर लगाई रोक

सेंचुरी विभाग ने बीहड़ी क्षेत्र में पीपा पुल और नाव के संचालन पर लगाई रोक
दिलीप कुमार । इटावा क्षेत्र के बीहड़ी इलाको को जोडने के लिए पीपा पुल और नावों का प्रयोग अभी तक किया जा रहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से इनके संचालन पर रोक लगा दी गयी। जबकि जून से पीपा का पुल भी हट जाने से आधा सैकड़ा से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। यही नहीं बीहड़ी क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव जो चकरनगर तहसील से जुड़े है, वहां के ग्रामीणों को तहसील तक पहुंचने के लिए सात किलोमीटर की बजाय अब महेवा-बकेवर-लखना होकर 30 से 35 किलोमीटर का चक्कर लगाकर चकरनगर तहसील जाना पड़ता है।
◆ चकरनगर बीहड़ी क्षेत्र के ये गांव हैं प्रभावित
कांयची, नौगवां, चीतो की मड़ैया, गोहानी, ककरैया, खिरीटी, रनिया, छिबरोली, गोपालपुर, कुंदोल, बछेड़ी, पालीघर, रमपुरा, महाराजपुर, तेजपुरा, गनियावर आदि।
◆ महेवा बीहड़ी क्षेत्र के प्रभावित गांव
अंदावा, मड़ैया अहिरान, मड़ैया मल्लाहन, बंगलन, दिलीपनगर, पुरावली, हशनुमंतपुर, लाखी, विनायकपुर, रतनपुर, मेंहदीपुर, रामनगर, नगला छिद्दी, नगला खाद, ढकाताल, बरौख, बिरहाई, इकनोर आदि।