Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : सेंचुरी विभाग ने बीहड़ी क्षेत्र में पीपा पुल और नाव के संचालन पर लगाई रोक

सेंचुरी विभाग ने बीहड़ी क्षेत्र में पीपा पुल और नाव के संचालन पर लगाई रोक

दिलीप कुमार । इटावा क्षेत्र के बीहड़ी इलाको को जोडने के लिए पीपा पुल और नावों का प्रयोग अभी तक किया जा रहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से इनके संचालन पर रोक लगा दी गयी। जबकि जून से पीपा का पुल भी हट जाने से आधा सैकड़ा से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। यही नहीं बीहड़ी क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव जो चकरनगर तहसील से जुड़े है, वहां के ग्रामीणों को तहसील तक पहुंचने के लिए सात किलोमीटर की बजाय अब महेवा-बकेवर-लखना होकर 30 से 35 किलोमीटर का चक्कर लगाकर चकरनगर तहसील जाना पड़ता है।

Etawah News

◆ चकरनगर बीहड़ी क्षेत्र के ये गांव हैं प्रभावित
कांयची, नौगवां, चीतो की मड़ैया, गोहानी, ककरैया, खिरीटी, रनिया, छिबरोली, गोपालपुर, कुंदोल, बछेड़ी, पालीघर, रमपुरा, महाराजपुर, तेजपुरा, गनियावर आदि।

Etawah News

◆ महेवा बीहड़ी क्षेत्र के प्रभावित गांव

अंदावा, मड़ैया अहिरान, मड़ैया मल्लाहन, बंगलन, दिलीपनगर, पुरावली, हशनुमंतपुर, लाखी, विनायकपुर, रतनपुर, मेंहदीपुर, रामनगर, नगला छिद्दी, नगला खाद, ढकाताल, बरौख, बिरहाई, इकनोर आदि।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स