Etawah News: व्यापार मंडल चलाएगा मतदाता जागरूकता अभियान

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल,जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में आज व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक रामगंज स्थित जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई जिसमें जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा आगामी 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर व्यापार मंडल चालू करेगा मतदाता जागरूकता अभियान जिसमें शहर कस्बा गांव के प्रमुख बाजारों में मतदान करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से अपील करेगा और लोकतंत्र के इस पर्व में व्यापारी बड़ी भूमिका निभाएगा।
जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा व्यापारियों की प्रमुख मांगों को जो राजनीतिक पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगा उस पार्टी के लिए व्यापार मंडल प्रयास करेगा जिसमें प्रमुख मांगे 3 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित हो बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसे वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना चालू हो जूता ईट भट्टे पर पूर्व की भांति जीएसटी लगाई जाने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में शामिल करने पंजीकृत व्यापारियों को विधान परिषद में सीट आरक्षित करने इन सभी व्यापारियों की मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करें राजनीतिक पार्टियां बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, जिलामंत्री इकरार अहमद, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह,ऋषभ जैन आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।