Etawah News : दलितों के घर में दबंगों ने घुसकर की मारपीट, 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल, एसएसपी के निर्देश से हुई कार्यवाही

मनोज कुमार राजौरिया : थाना वैदपुरा के गांव सियापुर बाबू(सिपुरा) में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। दलित पक्ष ने एसएसपी से मिलकर हमले का आरोप लगाया और महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
सियापुर बाबू में शकुंतलादेवी व लाखनसिंह के परिवार में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। गुरुवार की शाम को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया।
★ शानिवार की दोपहर गांव की शकुंतलादेवी बड़ी संख्या में लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी को शिकायतीपत्र देकर लाखन सिंह पर साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि घर में घुसते ही इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। उनका कहना है कि बच्चों के बीच हुए झगड़े के कारण इन लोगों ने हमला किया।
★ एसएसपी ने एसओ को रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई के निर्देश दिए। तब मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं लाखन सिंह की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि दूसरे पक्ष की बकरी उसके घर में घुस आई थी, इस पर परिवार के मनोज यादव की पत्नी ने बकरी को मारकर भगा दिया, इसी बात को लेकर इन लोगों ने मारपीट की। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक दर्जन घायल होने वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद मारपीट का कारण बना। दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।