Etawah News. चौ.सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी पीजी कॉलेज का बी.एस-सी. तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा

संवाददााता आशीष कुमार
इटावा जसवंतनगर: चौ.सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी पीजी कॉलेज का बी.एस-सी. तृतीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें सभी छात्र/ छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार परिणाम दिया। कॉलेज के निदेशक डॉ0 संदीप पांडेय ने महाविद्यालय के इस परीक्षा परिणाम के घोषित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रा गुंजन ने 77.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सर्वाधिक अंक प्राप्त करके कॉलेज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसके साथ श्वेता 77.16%, देवेंद्री राजौरिया 77.16% , शिवप्रिया 77.16%, ऋचा यादव 76.83% आदि का परिणाम भी शानदार रहा। इस मौके पर डॉ0 संदीप पांडेय ने सभी छात्र/ छात्राओं को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा 70 प्रतिशत से अधिक छात्र/छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण की।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों का परीक्षाफल ही कॉलेज की उत्कृष्टता को रूप देता है। बच्चों द्वारा दिये गए इन परिणामों के हम शुक्रगुजार हैं जो वह कॉलेज को उत्कृष्ट बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। कॉलेज इस परिणाम के लिए बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र यादव, अशांक यादव, गौरव यादव, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 हरीश कुमार, जतिन कुमार, मोहसिन, प्रदीप कुमार, आशुतोष उपाध्याय, उमेश कुमार आदि के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने बच्चों को बधाई दी।