Etawah News: रुपये के लेनदेन में भाई ने की भाई की गला दबाकर हत्या

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु एवं वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चैबिया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हूए अपने ही भाई के हत्यारोपी/वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 26.05.2021 को वादी श्री अरविन्द सिंह पुत्र स्व0 फूलसहाय निवासी कुसेली थाना चैबिया द्वारा थाना चैबिया पर तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनांक 15.05.2021 को मेरे पुत्र घनश्याम उर्फ रामवचन व सुनील उर्फ श्यामवचन खेत पर पानी लगाने गये थे । जहाँ उनके बीच कुछ विवाद हआ था। जिसमें मेरे पुत्र सुनील उर्फ श्यामवचन ने घनश्याम उर्फ रामवचन की गला दबाकर हत्या कर दी थी ।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी की तहरीर के आधार पर थाना चैबिया पर मु0अ0सं0 62ध्2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी, इसी के क्रम आज दिनाकं 27.05.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसेली मे दिनांक 15.05.2021 को हुई हत्या की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गंगापुरा चैराहे पर कही जाने की फिराक में खडा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त को गंगापुरा चैराहे से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 15.05.2021 को पैसे के लेनदेन को लेकर मेरा झगडा मेरे भाई (मृतक घनश्याम सिंह) के साथ हो गया था । जिसे मैने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और पुलिस के डर से मौत का कारण बिजली का करंट लगना बताया था।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. सुनील उर्फ श्यामवचन पुत्र अरविन्द सिंह निवासी कुसेली थाना चैबिया इटावा ।