Etawah News : लॉक डाउन में बिना शहनाई के दुल्हन विदा

रिषी पाल सिंह : इटावा कस्बा बसरेहर के ग्रांम सराय मलपुरा में आज एक दुल्हन बिना बैण्ड बाजे के विदा की गई। कोरोना महामारी के चलते शासन ने आदेश जारी किया है कि किसी भी शादी समारोह में केवल 50 व्यक्ति ही सामिल हो सकते है इससे अधिक व्यक्ति शामिल होने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।

नरेंद्र सिंह पुत्र स्व: श्री फूल सिंह ने अपनी पुत्री कु अंकिता की शादी भरथना निवासी युवक बंटी के साथ रीत रिवाज के साथ संपन्न की, शादी समारोह में बारातियों के स्थान पर वर पक्ष के कुछ लोग ही आये थे जिनका स्वागत गले मिलकर नही बल्कि सेनेटाइजर के साथ किया गया, तथा सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। शादी समारोह में शादी की सभी रस्मे सामाजिक दूरी के साथ निभाई गई, वही परिवारीजन ही शादी में शामिल हुए बाकी किसी भी अन्य व्यक्ति को शामिल होने की अनुमति शासन तथा पुलिस प्रशासन की तरफ से नही दी गयी।
रिषी पाल सिंह




