Etawah News: भाजपा नेताओं ने बिलावल भुट्टों का पुतला फूंका
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों द्वारा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बिलावल भुट्टो का पुतला फूंक दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के शास्त्री चौराहे पर बिलावाल भुट्टो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते पुतला दहन किया। उन्होने कहा कि बिलावल के बयान से देशभर में आक्रोश है, लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और भुट्टो का पुतला चौराहा पर घसीटकर दहन किया। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि बिलाबल भुट्टो ने प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की है उसका पूरे देश की जनता विरोध कर रही है इसी लिये आज बिलाबल भुट्टो का पुतला फूंका गया है। सरकार से मांग है पाकिस्तान के मंत्री को इस अभद्रता के खिलाफ इसका जवाब देना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष देव प्रताप भदौरिया, सुबोध तिवारी, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री राहुल राजपूत, डॉ ज्योति वर्मा, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विरला शाक्य, प्रदीप शर्मा, रामशरण गुप्ता, दीपक शाक्य, मुनेश बघेल, सतेंद्र राजपूत, विकास भदौरिया, संजीव भदौरिया, रवि धनगर, धीरज शाक्य, प्रभाकर कुशवाहा, संजय कुशवाहा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।