Etawah News : बसरेहर सहकारी संघ पर गेंहू की लक्ष्य से अधिक खरीद

रिषीपाल सिंह। जनपद इटावा के ब्लॉक बसरेहर के सहकारी संघ बसरेहर गेहूं खरीद केंद्र पर लक्ष्य से अधिक गेंहू की खरीद की गई। केंद्र प्रभारी के के सिंह भदोरिया ने बताया कि सहकारी संघ बसरेहर में निर्धारित लक्ष्य 8000 कुंटल था लेकिन आज 30 जून 2020 को यह लक्ष्य पार करते हुए हमारे सहयोगियों द्वारा लगभग 12000 कुंटल गेहूं की खरीद की गई जो भी किसान खरीद केंद्र पर आया उसे निराश नहीं लौटाया गया।
समय पर केंद्र पर तुलाई की गई और किसान भाई पूर्णता संतुष्ट दिखाई दिए यही कारण है कि सहकारी संघ बसरेहर जनपद इटावा में श्रेष्ठ खरीद केंद्रों के रूप में आज दिखाई दे रहा है किसानों ने भी सहकारी संघ बसरेहर के केंद्र प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज तक ऐसी सहूलियत और इमानदारी से खरीद किसी अन्य प्रभारी द्वारा नहीं की गई। इसके लिए संघ के समस्त अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है।