आशीष कुमार इटावा: मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार न्यायालय इटावा में कार्यरत श्री राम प्रताप सिंह राना अपर जिला जज, श्री जितेन्द्र गोस्वामी वरिष्ठ सहायक ,आषीश सक्सैना व श्री संजय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एवं न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट सं0-5 इटावा में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर श्री जितेन्द्र कुमार यादव कोविड-19 पाॅजिटव पाये गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा द्वारा सेनेटाइजेशन हेतु दो दिन तक जजशिप को बन्द किये जाने की आवश्यकता व्यक्त की गई है।

जनपद न्यायधीश ने बताया कि कोविड 19 समिति की रिपोट के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो के अनुपालन में इटावा के सभी न्यायालय सेनेटाइजेशन के लिये दिनांक 16 व 17 सितम्बर 2020 को बन्द रहेगें। उन्होने कोविड गाइड लाइन के अनुसार दिनांक 16 व 17 सितम्बर 2020 को सम्पूर्ण न्यायालय परिसर का सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए।