Etawah News: धांधली का आरोप :प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में धांधली का आरोप, पात्र लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

संवाददाता विनय कुमार
बकेवर/इटावा: क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में भारी धांधली बरती जा रही है, जिससे कई पात्र परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि कई अपात्र लोगों के नाम बेखौफ होकर सूची में जोड़े जा रहे है। `ग्राम पंचायत नसीरपुर बोझा , घुघसीना विकासखंड महेवा में लाभार्थियों के नाम को हटाकर अपने चहेतों का आवास सूची में जोड़ दिया गया है जैसे गाँव के ही बंदना देवी पत्नी पुष्पेंद्र बाबू, ओम नारायण पुत्र लाल शाह , रानी देवी पत्नी नरेंद्र बाबू , शिव वीर पुत्र दोजीराम , मनमोहन सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह, नवीन पुत्र तार बाबू आदि के नाम पात्र सूचि से हटा दिए, जिस पर इन पीड़ित लोगों ने ने उच्च अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर धांधली की जांच की मांग की हैI
वही बताया है की आवास प्लस की सूची में छेड़छाड़ करके उन बिंदुओं को ध्यान में ना रखते हुए जिन बिंदुओं से पात्र अपात्र का चयन किया जाता है बल्कि धांधली की गई है पात्र लाभार्थियों ने आवास प्लस की सूची में नाम हटाए जाने की निष्पक्ष जांच शासन और प्रशासन से की है और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही बताया की ग्राम पंचायत में उन लोगों को आवास दिए गए हैं जिनके पास ट्रैक्टर, कार ,समर ,5 एकड़ भूमि ,भी है और साथ ही उनके करेंट खाते भी हैं ऐसे लोगों के भी आवास सूची में नाम जोड़े गए है I