Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: धांधली का आरोप :प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में धांधली का आरोप, पात्र लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

 

संवाददाता विनय कुमार

बकेवर/इटावा: क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में भारी धांधली बरती जा रही है, जिससे कई पात्र परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि कई अपात्र लोगों के नाम बेखौफ होकर सूची में जोड़े जा रहे है।  `ग्राम पंचायत नसीरपुर बोझा , घुघसीना विकासखंड महेवा में लाभार्थियों के नाम को हटाकर अपने चहेतों का आवास सूची में जोड़ दिया गया है जैसे गाँव के ही बंदना देवी पत्नी पुष्पेंद्र बाबू, ओम नारायण पुत्र लाल शाह , रानी देवी पत्नी नरेंद्र बाबू , शिव वीर पुत्र दोजीराम , मनमोहन सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह, नवीन पुत्र तार बाबू आदि के नाम पात्र सूचि से हटा दिए, जिस पर इन पीड़ित लोगों ने ने उच्च अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर धांधली की जांच की मांग की हैI

Etawah News: Accusations of rigging: Accusations rigging the list Pradhan Mantri Awas Yojana, eligible people not getting benefits

वही बताया है की आवास प्लस की सूची में छेड़छाड़ करके उन बिंदुओं को ध्यान में ना रखते हुए जिन बिंदुओं से पात्र अपात्र का चयन किया जाता है बल्कि धांधली की गई है पात्र लाभार्थियों ने आवास प्लस की सूची में नाम हटाए जाने की निष्पक्ष जांच शासन और प्रशासन से की है और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही बताया की ग्राम पंचायत में उन लोगों को आवास दिए गए हैं जिनके पास ट्रैक्टर, कार ,समर ,5 एकड़ भूमि ,भी है और साथ ही उनके करेंट खाते भी हैं ऐसे लोगों के भी आवास सूची में नाम जोड़े गए है I

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स