Etawah News: कुत्तों के झपेड़ने से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत

संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/जसवंतनगर: मलाजनी गांव से नगला हुलासी की ओर जाने वाली रोड पर नदी पुल समीप खेत में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों ने झपेट कर मार डाला। बताया गया है की एक मोर सुबह करीब 9 बजे मलाजनी गांव से नगला हुलासी की ओर जाने वाली रोड पर बने सेंगर नदी के पुल के पास एक खेत में बेखौफ होकर नृत्य कर रहा था कि तभी कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया। नगला हुलासी के अजीत शाक्य ने बताया कि इस दौरान रोड से निकल रहे लोगों ने मोर को बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक वह मोर को बचाने खेत में पहुंचे तब तक कुत्तों ने बुरी तरह उस मोर को झपेटकर नोंच डाला था जिससे उस राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी वन विभाग में फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह को दी गई उसके बाद मौके पर वन दरोगा ज्ञानेश कुमार, श्रीनिवास पाण्डेय, अवधेश व बालेश्वर सहित टीम पहुँची जिन्होंने मृत मोर को पशु चिकित्सालय में ले जाकर पोस्टमार्टम कराया।