संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सवारियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त ईको कार , 01 सिक्का सफेद धातु एवं कुछ रुपयों सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 12.05.2021 को थाना सिविल लाइन पर वादिया गीता देवी पत्नी अजय प्रताप सिह निवासी रामनगर थाना फ्रेण्डस कालोनी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 26.04.2021 की शाम 6:30 बजे वह शिकोहाबाद से इटावा के लिए ईको कार संख्या UP 83AH 3735 में अपने सूटकेस के साथ बैठी थी जिसमें कुछ आभूषण एवं 22000 रुपए की नगदी रखी हुयी थी जब में थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सेन्ट मेरी कालेज के पास उतरी तो मेरे सूटकेस से सोने की चूडी, सोने की एक जोडी झुमकी, एक सोने की जंजीर,03 जोडी कुंडल व 22000 रुपए की चोरी हो गयी थी । वादिया की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 152/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे चोरी की घटना का शीघ्र सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना सिविल लाइन से टीमं का गठन किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनाकं 13/14.05.2021 की रात्रि को पुलिस टीम द्वारा डीपीएस स्कूल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम को एक ईको कार आती हूयी दिखाई दी जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया तो गाडी चालक द्वारा गाडी को वापस पीछे की तरफ मोडकर भागने का प्रयास किया इस दौरान रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर 04 व्यक्ति भागने में सफल रहे तथा पुलिस टीम द्वारा मौके से एक व्यक्ति को ईको कार सहित पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अरविन्द पुत्र बबलू यादव निवासी खैर रोड इन्द्रानगर थाना देहली गेट जनपद अलीगढ बताया गया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे एक पर्स जिसमें कि 1500 रूपये,01 सिक्का सफेद धातु 05 अदद ज्वैलरी खरीदे हुए बिल, 03 अदद एलईडी टीवी बरामद की गयी जोकि थाना सिविल लाइन इटावा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 152/2021 से सम्बन्धित थी ।
पुलिस पूछाताछ में गिरफ्तार अभियुक्त बरामद माल के संबंध में बताया गया कि हम लोग सवारियों को बैठाकर उनके साथ ठगी करते है दिनाकं 26.04.2021 को हम लोगो द्वारा इटावा निवासी एक महिला को शिकोहाबाद से ईको कार में बिठा कर उसका पर्स चोरी कर लिया गया था । पर्स में सोने की जंजीर व सोने की चुड़ी व सोने की अंगूठी मिली थी हम लोगों ने उसमें से चुड़ी बेच दी है तथा उससे जो रूपये प्राप्त हुए थे वो आपस में बाँट लिये थे मेरे हिस्से में 2500 रूपये आये थे जिसमें से मेरे द्वारा कुछ पैसे खर्च कर लिये शेष 1500 रूपये मेरे पास है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.अरविन्द पुत्र बब्लू यादव निवासी खैर रोड इन्द्रानगर थाना दैहली रोड जिला अलीगढ़
बरामदगीः-
1. 01 ईको गाड़ी UP 83AH3735
2. 01 पर्स 1500 रूपये
3.01 सिक्का सफेद धातु
4. 05 अदद पर्ची मुकदमा वादिया की ज्वैलरी से सम्बन्धित
5. 03 अदद एलईडी टीवी ।