Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Etawah News : जसवंतनगर सीएचसी लाए गए कन्नौज, फर्रुखाबाद के एक दर्जन कोरोना मरीज

 

मनोज कुमार राजौरिया : कन्नौज और फर्रुखाबाद से करीब एक दर्जन कोरोना मरीज जसवंतनगर सीएचसी में लाए गए। इन मरीजों को बुधवार करीब 3बजे जसवंतनगर अस्पताल लाया गया।
जसवंतनगर सीएचसी में मार्च में ही 30 बेड का कोरोना अस्पताल तैयार कर लिया गया था। सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि कानपुर नगर के सरसौल और कन्नौज के तिर्वा में बनाए गए कोरोना अस्पताल मरीजों से भर गए हैं।
कन्नौज और फर्रुखाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है। वहां के करीब एक दर्जन मरीजों को जसवंतनगर के कोरोना अस्पताल लाया गया है, इसमें सात फर्रुखाबाद और चार मरीज कन्नौज जिले के हैं।
इसके आदेश मंगलवार शाम को ही मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।
प्रत्येक टीम में छह डॉक्टर के अलावा 21 स्वास्थ्यकर्मी व सफाईकर्मी हैं। पहली टीम 15 दिन काम करेगी।
इसके बाद दूसरी टीम को लगाया जाएगा। 15 दिन बाद पहली टीम के डॉक्टर व अन्य कर्मियों को सैंपल लेने के बाद 14 दिन के लिए अस्पताल में ही क्वारंटीन किया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स