Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: जेल से रिहा हुए औरैया के सपा नेता धर्मेन्द्र यादव के जुलूस मामले में 24 गाड़ियों समेत 34 लोग हिरासत में

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जेल से रिहाई के बाद भारी भीड़ के साथ जुलूस निकालने को लेकर चर्चा में आये धर्मेन्द्र यादव और उसके 200 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 34 लोगो को हिरासत में ले लिया है साथ ही काफिले में शामिल 24 गाड़ियों को अभी तक बरामद कर लिया गया है।
धर्मेंद्र यादव जिस ऑडी गाड़ी में सवार था उसको भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि वाइरल वीडियो की जांच के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई है और आगे की जांच जारी है। फरार धर्मेंद्र यादव की तलाश में कई टीमें लगी हुई है।
जेल के बाहर भीड़ जमा होने और भीड़ की जानकारी चौकी इंचार्ज को न होने को लेकर एसएसपी द्वारा जेल चौकी इंचार्ज भानू को निलंबित कर दिया गया है।