Etawah News: वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से 32 लाख बरामद
पकड़ी गई रकम दूध डेयरी फार्म की बताई जा रही

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर जसवंतनगर थाना क्षेत्र के जौनई बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 32 लाख 5 हज़ार रुपये बरामद किए गए। पकड़ी गई रकम दूध डेयरी फार्म की बताई जा रही है। पैसा आगरा से अकबरपुर लेकर दो लोग जा रहे थे। जीएसटी के अधिकारियों को बुलाकर पैसा दिया गया। गाड़ी में मौजूद लोगों से की जा रही पूछतांछ।
क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार मय पुलिस बल के वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो आगरा की ओर से अकबरपुर कानपुर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी, 77 एएच 9001 की बैरियर सिपाही दीपक राजावत व नीरज कुमार, हेमंत वर्मा द्वारा वाहन को रोककर चेकिंग की गई। उसमें यह रुपया बरामद हुआ।
गाड़ी का ड्राइवर अहमद पुत्र शौकत अली निवासी जरार, तहसील बाह, जिला आगरा रुपया ले जा रहा था। उसके साथ चल रहे डेरी स्वामी थान सिंह पुत्र बाबूराम निवासी अकवरपुर, कानपुर देहात ने बताया कि यह पैसा भोले बाबा दूथ डेरी आगरा का है। बह चिलर प्लांट चलाते है। दूध का पैसा लेकर वह आ रहे थे। पुलिस अफसरों ने इस बरामदगी के तुरंत बाद सेल टैक्स विभाग को रुपयों को सुपुर्द किया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु भी मौके पर पहुॅच गई ,उन्होने प्रशासन के उच्च अधिकारियो को भी सूचित कर दिया।