Etawah News : लायंस क्लब इटावा द्वारा 2200 वृक्षों का किया गया वृक्षारोपण

गुलशन कुमार इटावा । लायंस क्लब इटावा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान मे रखते हुए द्वितीय श्रृंखला में 2200 बृक्षों का बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम आज दिनाँक 1 अगस्त 2020 को लायन परिवार के सदस्य लायन शरद त्रिवेदी के सहयोग से उनके गांव कर्री पुलिया में स्थिति फार्म हाउस पर आयोजित किया गया।
उक्त बृक्षारोपण में फलदार एवं छाया वाले पौधे जामुन, सागोन, नीबू, यूकेलिप्टस, शीशम, नीम, पीपल, अमरूद, पाखर आदि रोपित किये गए। इस पुनीत कार्य के लिए जोन चेयरमैन लायन डॉ डी के दुबे एवं गवर्नर प्रतिनिधि लायन रविकांत अग्रवाल ने सभी को सहयोग के लिए बधाई दी।
उक्त सेवा कार्य में लायन अनुराग मिश्रा, लायन अनूप अग्रवाल,लायन राजेश अग्रवाल,लायन कमल पति वर्मा,लायन मुनीश बंसल, लायन ज्ञान अग्रवाल एवं लायन श्रवण अग्रवाल ने विशेष सहयोग किया। अंत मे अध्यक्ष एम जे एफ लायन आर एन वर्मा एवं सचिव लायन अतुल भार्गव ने सभी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।