Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News:  अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को 03 मोटर साइकिल व अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार।

संवाददाता गुलशन कुमार

इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के निर्देशन में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की 03 मोटर साइकिल तथा अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार।

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व किसान आन्दोलन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा सम्पूर्ण जनपद व जनपद में बाॅर्डर पर चेकिंग हेतु टीमें गठित की गयी है तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में थाना जसवन्तनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/04.02.2021 की शाम को नहर पुल तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान हाईवे बाइपास कचैरा रोड मोड की ओर से एक मोटर साइकिल आते हुए दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर बाइक सवार द्वारा मोटर साइकिल को पीछे मोडकर भागने लगे, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करके तथा घेराबन्दी कर बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा तलाशी लेने पर एक के कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा दूसरे के कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुआ एवं मोटर साइकिल के प्रपत्र मांगने पर दिखाने के असमर्थ रहे जिस पर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी की गयी तो मोटर साइकिल स्वामी का नाम राहुल पुत्र राकेश नि0 म0नं0 123 अकबरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा प्राप्त हुआ तथा पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तों से मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साइकिल हम लोगों द्वारा जनपद भरतपुर राजस्थान से रोड के किनारे से चुरायी थी जिसे आज हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से कढाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम चोरी की हुई अपनी 02 अन्य मोटर साइकिल हाईवे बाईपास के पास नहर के किनारे खजूर के पेड के पास झाडियों में छुपा कर रखी है तथा उनकी रखवाली के लिये हमारा एक अन्य साथी उन मोटर साइकिलों के पास मौजूद है।

अभियुक्तों से की गयी पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी करके मौके एक अभियुक्तों को 02 मोटर साइकिल व एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि ये दोनों मोटर साइकिल चोरी की है तथा उसके दो अन्य साथी चोरी मोटर साइकिलों के बेचने के ग्राहक की तलाश में गये हुए है

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आस पास के जनपदों में वाहन चोरी करने का काम करते है तथा उन्हे एक जगह एकत्रित करते रहते है तथा सही ग्राहक मिलने पर उन्हे बेच देते है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.संतोष कुमार पुत्र गोपाल नि0 दुर्गापुरा मनिया जनपद धौलपुर राजस्थान
2.सन्जू उर्फ सोनू पुत्र आयुद्दी प्रसाद नि0 लोधी मोहल्ला कटरा फतेह महमूद खां थाना कोतवाली।
3.बन्टी पुत्र दिलीप सिंह नि0 भरई पुरा थाना कोवताली इटावा।

बरामदगी-
1.एक अपाचे मोटर साइकिल यूपी 80 एएन…..
2.01 पल्सर मोटर साइकिल बिना नम्बर
3.01 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स यूपी 75 के 5746
4.01 तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
5.02 अवैध चाकू

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स