Etawah News: इटावा पुलिस द्वारा जनपद हापुड में हुई ट्रक लूट की घटना से सम्बन्धित माल को बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थान पिलखुआ जनपद हापुड से लूट हुए ट्रक से सम्बन्धित करीब 02 लाख के माल सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 22.10.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार समस्त जनपद में सघन चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो लोग जनपद हापुड़ के अन्तर्गत थाना पिलखुआ में हुई ट्रक लूट के माल को बेचने के फिराक में है मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त म0नं0 96 मोहल्ला करमगंज में दबिश देकर 02 व्यक्तियों को पकडा तथा तलाशी लेने पर घर से जनपद हापुड से ट्रक लूट की घटना से सम्बन्धित भारी मात्रा में माल बरामद हुआ बरामद माल की अनुमानित किमत 02 लाख रू0 है तथा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त माल थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ में दिनांक 13.10.20 को घटित हुई घटना से सम्बन्धित है जिसमें घटना कारित करने वाले बदमाशों द्वारा ट्रक ड्राइवर व कन्डक्टर को बांधकर जंगल में छोड़ दिया गया था और ट्रक में भरा सामान लूट कर भाग गये थे। इस प्रकरण में 9 अभियुक्तों को थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल जा चुके है। अभियुक्त अंकित के पिता राजीव जोशी भी उक्त मामले में वांछित चल रहा है तथा उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए माल के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 548/2020 धारा 412,414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पता-
1.अंकित जोशी पुत्र राजीव जोशी नि0 जैन मन्दिर के पास मैन बाजार गली गोपाल जी कस्बा व थाना वाह जनपद आगरा।
2.सत्य नारायण दुबे पुत्र विशाल दत्त दुबे नि0 96 करमगंज साई मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद इटावा
बरामदगी-
1.800 पैकेट ताज महल चाय(100ग्राम)
2.108 पैकेट ब्रुक बान्ड रेड लेवल चाय(250ग्राम)
3.203 पैकेट ब्रुक बान्ड ताजा चाय(100ग्राम)
4.80 पैकेट ब्रुक बान्ड ताजा चाय(250ग्राम)
5.189 पैकेट ब्रुक ब्रान्ड ताजा मसाला चाय(250ग्राम)
6.109 पैकेट ब्रान्ड ब्रुक ब्रान्ड ताजा मसाला चाय(100ग्राम)
7.24 पैकेट ब्रान्ड ब्रुक ब्रान्ड ताजा मसाला चाय(500ग्राम)
8.38 किसान फ्रेश टोमेटो कैचप 450 ग्राम
9.115 साबुन लक्स जैस्मिन 75 ग्राम
10.108 साबुन बिम वार 200 ग्राम
12. 176 पियर्स साबुन 60 ग्राम
13. 410 पाउच क्लोजप टूथपेस्ट 10 रू0 प्रत्येक पीस
14. 10 पैकेट विमवार 500 ग्राम
14. 22 पैकेट सर्फ एक्सल वासिंग पाउडर 03किग्रा
15. 1296 साबुन लाइफ बाॅय प्रत्येक कीमत 10
16. 6720 क्लीनिक प्लस शैम्पू प्रत्येक 1-1 रू0 कीमत
17. 56 पीयर्स साबुन
18. 2880 संन्सिल्क शैम्पू पाउच
19. 3264 डव सैम्पू पाउच
19. 1440 ऐक्सल साबुन प्रत्येक की कीमत 10 रू0
20. 252 लाइफ ब्वाय प्रत्येक की कीमत 83 रू0।
21. 40 विमबार प्रत्येक की कीमत 45 रू0।
22. 72 लक्स साबुन प्रत्येक की कीमत 40 रू0।
23. 432 फेयर लवली साबुन प्रत्येक की कीमत 10 रू0।
24. 20 सर्फ एक्सल प्रत्येक की कीमत 94 रू0।
25. 30 लक्स साबुन कप्रत्येक की कीमत 108 रू0।
26. 144 क्लोजप टूथपेस्ट प्रत्येक की कीमत 45 रू0 है।
27. 16 सर्फ एक्सल प्रत्येक कीमत 180 रू0।
28. 162 बिम प्रत्येक की कीमत 5 रू0 है।
29.144 फेयर लवली प्रत्येक की कीमत 54 रू0 है।
(बरामद माल की कुल कीमत लगभग 2 लाख रू0