Etawah News: इटावा सिविल लाइन शिवा कॉलोनी मैनपुरी फाटक पर करणी सेना की हुई स्थापना

संवाददाता महेन्द्र बाबू
आज इटावा करणी सेना भारत का स्थापना दिवस मनाया गया करणी सेना भारत एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य क्षत्रिय समाज को एकत्रित कर राष्ट्र सेवा मे लगाया गया है इस सेवा समित के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और इनके सभी कार्य कर्ता अपना जन संपर्क करके अपने समाज के लोगो को जागरूक कर रहे है संविधान गवा है क्षत्रियो ने सदैव राष्ट्र की रक्षा की है वही मात्र क्षत्रीय को आरक्षण के काल कानून के तहत दवाया जा रहा है आरक्षण यदि लगाया है तो आर्थिक के आधार पर लगाया जाए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को लाभ मिले इस स्थापना दिवस की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह शिवम सिंह तोमर विटटू तोमर अंकित तोमर छोटू भदौरिया अतुल भदौरिया पुष्पेन्द्र साथ दीपक तोमर जीतू चौहान मौजूद रहे जिलाध्यक्ष बाराबंकी अतुल सिंह माना हुआ साथ मे विजय प्रताप सिंह शुभम सिंह अभय सिंह मौजूद रहे और माननीय जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह का इस संगठन मै विषेश योगदान रहा