Breaking News
Etawah News : इटावा रोडवेज की बस ने दो बाइक सबारो को कुचला हालत गंभीर

रिषीपाल सिंह इटावा: इटावा रोडवेज बस ने बस स्टैंड तिराहे के नजदीक इटावा डिपो बस सख्या यूपी 75 एम 2683 ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। बस के टक्कर लगने के बाद लगभग 10 मीटर तक बाइक सवार दोनो युवक बस के सहारे घिसटते चले गये मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने आवाज सुनकर बस को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बस ड्राइबर मौके से भाग जाने में सफल रहा।
मौके पर मौजूद लोगों ने बस का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी व फ्रेंड्स कॉलोनी थानाध्यक्ष और शहर कोतबाल ने तत्काल मौके पर पहुँचे तथा बाइक सबार दोनों गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। बस तथा बाइक को कब्जे में लेकर रेलवे रोड चौकी पहुँचाया। तथा उसके बाद आगे की उचित कार्यवाही की।लपp