Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

इटावा मैनपुरी फाटक उप बिजली घर के फीडर न. 04 से आपूर्ति पिछले 24 घण्टे से फेल

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार पिछले 2 हफ़्तों से हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। और कल रात्रि 9 बजे से सब बिजली घर के फीडर न 04 से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह गुल हो चुकी है पॉवर स्टेशन में फोन करने पर पता चला कि फीडर नम्बर 04 के तार जल चुके है, जिस पर लाइन को सही करवाने का कार्य रात्री 4 या 5 बजे तक सुदृण कर दी जाएगी, परंतु लाइन की मरम्मत का कार्य आज शाम 5 बजे तक भी सही नही हो सका था।

बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है। रातों में भी बिजली न मिलने से उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं। वही छोटे उद्योग व बिजली पर निर्भर दुकानदारों में बिजली विभाग के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजलापूर्ति को भी बिगाड़ दिया है। इधर विभागीय सूत्रों ने बताया लाइनों में फाल्ट व जीएसएस पर आई खराबी के कारण व्यवस्था बिगड़ जाती है।

बिजली पॉवर हाउस में फ़ोन करने पर हर बार अधिकारी/कर्मचारी मेंटेनेंस का हवाला देकर टालमटोल कर रहे हैं।
अधिकारी केवल आश्वासन देकर काम चला रहे हैं। जिससे नागरिकों को राहत नहीं मिल पा रही है। शहर में किसी भी समय कई बार बिजली की ट्रिपिंग होना आम बात है। नागरिक बिजली कंपनी के 1 माह से चलने वाले मेंटनेंस से परेशान हैं। नगर में सालभर मेंटेनेंस चलता रहता फिर भी आए दिन बिजली घर के उपकरण क्यों खराब हो रहे हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स