Breaking News

इटावा पुलिस द्वारा 20 वर्ष से वाछिंत चल रहे हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार 

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 20 वर्ष से वाछिंत चल रहे दुराचारी (HS) को चोरी की हुयी 01 भैस व 01 अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 28/29.08.2020 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग चलाया जा रहा था । इसी क्रम में थाना जसवंतनगर पुलिस टींम द्वारा लुधपुरा तिराहे पर चैकिंग कर रहै थे इसी दौरान एक लोडर गाड़ी लुधपुरा तिराहे पर जसवन्त नगर रेलवे ओवर ब्रिज पुल से आती हुई दिखायी दी उक्त गाड़ी को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया । तो गाडी चालक द्वारा गाडी को तेजी से सिसहाट गांव की तरफ भगाने का प्रयास किया गया जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो उक्त लडर में भैंस लदी होने के कारण लोडर गड्ढे में फंस जाने के कारण उसमें सवार बदमाश कूदकर भागने लगे जिनमें से एक बदमाश को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया तथा दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गए ।
पुलिस पूछताछ – गिरफ्तार अभियुक्त से लोडर में लदी भैस के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त भैंस चोरी की है जिसे हम लोग ग्राम चक से चुराकर लाए हैं । हम लोग इकट्टा होकर भैंसों की चुराने की रैकी कर उनकी चोरी कर लेते है । गिरफ्तार अभियुक्त से भागे हुये व्यक्तियों के संबँध में पूछतआछ की करने पर उसके द्वारा नाम-पता बताया अवनीश यादव पुत्र सियाराम नि0 मालिकपुर थाना अलायू जिला मैनपुरी बताया दूसरा व्यक्ति का नाम नामालूम बताया । जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकास में आये कि उक्त अभियुक्त थाना जसवन्तनगर का HS 58A है जो पूर्व में थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के ग्राम पिपरैंदी का निवासी था । जो करीब 20 वर्षों से वाछिंत चल रहा था ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 349/20 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0 350/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोंग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार अभियुक्त 
1. नन्ना पुत्र मीर खां नि0 नोनामई थाना वरनाहाल जिला मैनपुरी

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स