Etawah Breaking News : इटावा पूल टेस्टिंग में एक साथ 13 कोरोना पॉजीटिव आये सामने, मचा हड़कंप

आशीष कुमार : इटावा सबसे अधिक कोरोना संक्रमित जसवंतनगर इलाके के नगरिया भाट में 7 पाए गए है। अब इटावा में हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर के हुई 18 इनमें से 17 जनपद में ही है और 1 गुड़गांव में है। कुल संक्रमित पाए जाने वालों में ज्यादातर प्रवासी श्रमिक है ।


एक साथ इतने कोरोना पोजटिव सामने आने से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूले ।
जगसौरा मौजा के नगला भाट में जो महिला श्रमिक एक्सप्रेस से 11 तारीख को अपने निज निवास भाट नगरिया मैं आई थी इसी के कारण उसके संपर्क में आने वाले उसके परिवार के लोगों को भी संक्रमण हो गया। प्रशासन की सजगता से गांव में संक्रमण खेलने से पहले संज्ञान में ले लिया गया इसी कारण कोरोना पॉजिटिव की संख्या कुल 8 हो गयी है । आज इटावा के जिन 13 लोगों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट लखनऊ से आई है, उनमे अकेले 7 लोग नगला भाट के बताए गए हैं। 5 दिन पूर्व नगला भाट में एक अहमदाबाद से आई प्रवासी श्रमिक महिला कोरोना पोसिटिव निकली थी। इस महिला के संपर्क में आये लोगों के सेम्पल भेजे गए थे, जिनमे 7 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यह जानकारी विश्वस्त सूत्र ने देते बताया है कि इटावा जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 17 पर पहुंच गई है ।




