Etawah : कार से बाइक की भिड़ंत 5 लोग घायल 3 गंभीर

रिषीपाल सिंह इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर से बरेली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदयपुरा के पास बीती रात्रि लगभग 9 बजे के समय इटावा की तरफ से आने वाली बोलेरो कार की ऑटो से भिड़ंत हो गयी जिसमे ऑटो में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तथा कार भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी खाई में जा गिरी।
ग्रामीणों की सूचना पर बसरेहर थाना व फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा, दुर्घटना में घायल लोगो को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें दो लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कार में सवार लोगो को भी चोटे आई है लेकिन कोई गंभीर नही है।
वही ऑटो में सवार घायलों में अमृतपुर निवासी अंशुल यादव पुत्र स्व: बाबू सिंह व उसके दो मित्रो की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, तथा पुलिस प्रशासन ने तत्परिता दिखाते हुए तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया तथा आगे की कार्यवाही तुरंत की, जिसकी ग्रामीणों ने भी सराहना भी की है।