Bihar New : बिदुपुर थाने की पुलिस ने जांच के दौरान14बंडल गांजा बरामद किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर-हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर गुजर रहे बिस्कुट लोड कंटेनर को मायाराम हाट के निकट बिदुपुर थाना की पुलिस ने बीते शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर रोक कर जब सौघन जांच किया तो बिस्कुट के पाँकेट के बीच सील बौद पैकेट था।जिसे जब जांच किया गया तो गांजा का बंडल पाया गया।जिसे देखकर पुलिस पदाधिकारी भी हतप्रभ हो गये।इसी बीच पुलिस वाहन को देखते ही चालक कंटेनर को चालू अवस्था मे छोड़कर कूद कर फरार हो गया।जांच के दौरान14ब़डल गांजा बरामद किए गये।जो लगभग एक क्विंटल40किलो के करीब है।बाजार मूल्य लाखो रूपये होने का अनुमान लगाया गया है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडे ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिला कि गांजा ट्रक पर लोड होकर उतरने वाला है।इसी दौरान गश्ती तेज कर दिया गया।और शक के आधार पर तेज गति से आ रही कंटेनर को जब रोकने का इशारा दिया गया तो चालक चलते अवस्था मे धीमी कर कुद कर फरार हो गया।जस कंटेनर की जांच किया तो ब्रिटेनिया कम्पनी की गुडडे बिस्कुट लैड था।उसी के बीच मे गांजा का बंडल छिपा कर रखा गया था।उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान मे उनके साथ एएसआई बाबूलाल मणडल एवं दीपक कुमार और सशस्त्रबल के जवान थे।