आगरा में आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा । जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित अधीक्षण पुरातत्व से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधीक्षण पुरातत्व ने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि ताज महल में ऑनलाइन टिकट व्यवस्था को और दुरस्त किया जा रहा है जिससे आने वाले पर्यटक को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
उक्त के पश्चात आईजी एवं जिलाधिकारी ने ताज महल की व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भारतीय पुरातत्त्व विभाग अधीक्षक से व्यवस्था हेतु जानकारी प्राप्त की, जिसपर अधीक्षक महोदय ने अवगत कराया कि ताज महल के परिसर में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जा रहे हैं और उच्च गुणवत्ता वाली केविल डाली जा रही है जिसको बन्दर हानि न पहुंचा सकें, और सुरक्षा व्यवस्था हेतु अलार्म लगाए जा रहे हैं तथा शीघ्र ही बंदरों को पकड़ने हेतु निविदा आमंत्रित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस विभाग से अग्निशमन व्यवस्था के वारे में जानकारी प्राप्त की जिसपर सम्बंधित अधिकारी ने अवगत कराया कि सूचना मिलने पर 5 मिनट में अग्निशमन व्यवस्था सक्रिय हो जाती है और ताज महल के बाहर सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग द्वारा नवीन सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जा रहे हैं।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वी0वी0आई0पी0 विजिट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए और ताज महल के प्रत्येक दरवाजे पर चिकित्सा व्यवस्था हेतु पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताज महल परिसर के आस-पास अस्थाई व्यवसायिक गतिविधि पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा शीघ्र बन्दर पकड़ने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया।
इस अवसर पर सी0आई0एस0एफ0 कमांडेंट श्री राहुल यादव, ए0सी0पी0 नगर श्री विकास कुमार भारतीय पुरातत्व विभाग अधिकारी श्री राज कुमार पटेल तथा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।