Delhi News: दुष्कर्म पीड़िता के चाचा की गोली मार हत्या करने पर हिन्दू संगठन ने जताया रोष

ब्यूरो संवाददाता
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 17 जनवरी को दिन सोमवार को हिंदुओं के शेर कहे जाने वाले हीरा गुजराती को सरेआम चाकू से और गोलियों से मोहम्मद इरफान नाम के लड़के ने मार दिया। सरेआम भरे बाजार में कुछ दिन पहले ही हीरा गुजराती ने मोहम्मद इरफान पर आरोप लगाया था। कि उसकी सगी बहन के साथ लगातार तीन या चार साल से बलात्कार कर रहा है। और मोहम्मद इरफान को स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक का दाहिना हाथ माना जाता है।

मोहम्मद इरफान इस बलात्कार के मामले में अभी 2 दिन पहले ही पैरोल पर आया था।यह वही गुजराती समाज की लड़की का मकान है जो मुसलमानो के आतंक से अपना मकान बेचने पर मजबूर हो गए है। सुल्तान पूरी दिल्ली के B ब्लॉक में हीरा गुजराती नाम के लड़के की हत्या, इरफान नामक व्यक्ति ने की क्योंकि हीरा की बहन को वो छेड़ता था। और बलात्कार जैसी घिणौनि वारदात को अंजाम दे चुका था। हीरा ने उसको रोका था तो इरफान ने उसको जेल से पेरोल पर आकर हत्या कर दी। गुजराती समाज के अनुसूचित जाति के हीरा सिंह की नृशंस हत्या तथा नरसिंह को गंभीर रूप से घायल किए जाने के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सुल्तानपुरी में गहरा रोष प्रदर्शन किया गया।
सुल्तानपुरी का यह केस तो सब प्रकार की घटनाओं का एक मिश्रण है। जिहादी पहले धमकाते हैं फिर बलात्कार करते हैं और कानून को धता बताकर पूरे परिवार को समाप्त करने की चुनौती ही नहीं अपितु उस को आसानी से अंजाम भी दे देते हैं। किंतु, दिल्ली का पुलिस प्रशासन व शासन परिजनों द्वारा अनेक अनुनय-विनय के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। यदि समय पर अपराधी पर अंकुश लगाया गया होता व परिवार की सहायता की गई होती तो हीरा को बचाया जा सकता था । विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि पीड़िता बेटी व दिवंगत हीरा के परिजनों की सुरक्षा व उचित मुआवजा प्रदान कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे के द्वारा हत्यारे और उनके सहयोगियों को अविलंब फांसी के फंदे पर लटकाया जाए।




