Breaking News

इटावा पुलिस द्वारा अवैध रूप से हाॅस्पीटल का संचालन करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रिषीपाल सिंह इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के मरीजों का ऑपरेशन करवाने वाले अस्पताल की संचालिका सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 09.06.2020 को वादी सुरवेन्द्र पुत्र श्री बसन्तलाल द्वारा थाना कोतवाली को सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी प्रियंका गर्भवती थी जिसको दिनांक 10.05.2020 को प्रातः 03.00 बजे गर्भवती होने के कारण दर्द हुआ था जिसकी डिलीवरी हेतु उसे सांई हाॅस्पीटल फूलने देवी डांडा बाह अड्डा थाना कोतवाली इटावा में भर्ती कराया गया था तथा अस्पताल के डाक्टरों द्वारा उनकी पत्नी प्रियंका का ऑपरेशन कर दिया गया था। ऑपरेशन के दौरान डाॅक्टरों द्वारा बरती गयी लापरवाही के कारण उनकी पत्नी प्रियंका की मृत्यु हो गयी थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 321/20 धारा 304 भादवि अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए विवेचक द्वारा विभिन्न साक्ष्य संकलित किये गये जिसमें इन तथ्यों की पृष्ठि हुई कि अस्पताल की संचालिका डाॅ0 शशि देवी व सूरजमुखी राजपूत उर्फ काली मैम के पास कोई भी वैध मेडीकल डिग्री नहीं है। इन लोगों द्वारा बिना किसी वैध मेडीकल डिग्री के प्रियंका की डिलीवरी की समय जानबूझकर लापरवाही बरती गई और प्रियंका का ऑपरेशन किया गया तथा इस दौरान प्रियंका की हालत बिगडने पर सैफई रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में सैफई ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी।
अतः प्रियंका के ऑपरेशन में जानबूझकर इलाज सही न करके धोर लापरवाही बरतने एवं जिसके कारण पीडिता की मृत्यु हो जाने में विवेचना के दौरान दोषी जाये जाने पर उपरोक्त प्रकरण से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. ओमकान्त राजपूत पुत्र स्व0 मोतीलाल राजपूत नि0 छिपैटी थाना कोतवाली।
2. डाॅ0 शशि सिंह पत्नी डाॅ0 शिवकान्त सिंह नि0 छिपैटी थाना कोतवाली।
3. सूरजमुखी राजपूत उर्फ काली मैम पत्नी स्व0 मोतीलाल नि0 छिपैटी थाना कोतवाली।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स