Breaking Newsबिहार
पटेढी बेलसर ओपी मे अपराध दिन प्रतिदिन बढ रहा है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/पटेढी बेलसर ओपी मे अपराध दिन प्रतिदिन बढ रहा है।शराब माफिया का तार पुलिस से जुड़ने की खबर शांत भी नही हूई कि ओपी क्षेत्र के जगदलपुर गांव मे फिलिप्कर्ड कर्मी से पिस्टल के बल पर पैदल अपराधी ने नगद रूपये के साथ पूरा कुरियन बैग ही लूट लिया।हालांकि सहयोग अच्छा था कि कुरियर कर्मी के पास ज्यादा समान नही था।इस मामले मे कुरियर कर्मी नंदन राज ने बताया कि जारंग जगदीशपुर के पास एक व्यक्ति का मोबाईल डिलेभरी देना था।उसके बताए जगह पर पहुंचे तो चार लड़कों ने पिस्टल दिखा पहले दस हजार कीमत का मोबाइल ले लिया।साथ ही पूरा वैग ही लूट लिया।पूरे वैग मे करीब18 हजार का समान था।जिसे डिलेभरी देना था।कामनी देवी के नाम से सी आँ डी कि मोबाइल था।साथ ही पाँकेट मे रखा करीब पचीस सौ नगद भी ले लिया।